मप्र पुलिस की दो तस्वीरें: छतरपुर में मजदूर के माथे पर लिखा- मुझसे दूर रहो; सागर में आने-जाने वालों को खाना खिला रही पुलिस

छतरपुर/सागर/पन्ना. 21 दिन के लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। छतरपुर और सागर से पुलिस की दो तस्वीरें सामने आईं। एक में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले मजदूर के माथे पर लिख दिया- मुझसे दूर रहो तो 10 घंटे बाद एक दूसरी तस्वीर आई, इसमें पुलिस लोगों को खाना बांट रही है और पानी पिला रही है। हालांकि, छतरपुर के पुलिस अधीक्षक ने शाम को मजदूर के माथे पर लिखने वाली गौरिहार की एसआई अमिता अग्निहोत्री को लाइन हाजिर कर दिया।


बस स्टैंड पर आने-जाने वालों को पानी पिला रही है पुलिस 
छतरपुर के श्यामाप्रसाद मुखर्जी अंतर्राज्यीय बस स्टैंड पर अलग-अलग शहरों से आने-जाने वाले और ठहरे यात्रियों को पुलिस के जवान पानी पिला रहे हैं। पुलिस ने यहां पर आरओ प्लांट लगवाया है। इसी से लोगों की प्यास बुझा रहे हैं। 


हाइवे पर भोजन करा रही और मास्क बांट रहे पुलिस कर्मी 


सागर में पुलिस घर-घर जाकर मास्क बांट रही है। इसके बाद हाइवे पहुंचकर आने-जाने वालों लोगों को भोजन भी करा रही है, ट्रक और वाहन चालकों को भी मास्क और सैनिटाइजर देने के बाद उन्हें सोशल डिस्टेंस की समझाइस दी। देवरी के थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर अपने स्टाफ के साथ लॉक डाऊन में क्षेत्र में लोगो को मास्क बांटे। इसके बाद वह नेशनल हाइवे पर ट्रकों और वाहनों को रोककर उनको सतर्कता के प्रति जागरूक किया।


पन्ना में ड्रोन से लॉक डाउन तोड़ने वालों की निगरानी 


पन्ना एसपी मयंक अवस्थी ने ड्रोन उड़ाया और लॉकडाउन के दौरान शहर में कहीं कोई निकल तो नहीं रहा। इसकी निगरानी की। एसपी का कहना है कि ड्रोन के माध्यम से नियमों का उल्लंघन करने वाले लोग हमारी नजर में आ जाएंगे। उन्होंने पुलिस को सख्ती रखने के आदेश दिए। यहां लोग भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं। जब पुलिस पहुंचती है तो वह भाग जाते हैं। एसपी  मातहतों को समझा रहे हैं कि लॉकडाउन करने वाले 100-150 लोगों की पहचान करो और उन्हें नोटिस भेजो।


Popular posts
भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा का आरोप- कमलनाथ सरकार शराब से मिल रहे पैसे को शबाब में खर्च कर रही है
जबलपुर में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले; चार दिन से आईसोलेशन में थे, पहले से संक्रमित सराफा व्यापारी के स्टाफ हैं
हाईकोर्ट में महाधिवक्ता ने कहा- लिंक रोड नंबर एक से हटाई जाएगी पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा
भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए यूरोपियन इंवेस्टमेंट बैंक 3,177.20 करोड़ रुपए का लोन देने को तैयार